लुधियाना - पूरी खबर

टिब्बा रोड पर की गई कार्रवाई सिटीरिपोर्टर | लुधियाना टिब्बारोड पर इललीगल कॉलोनी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को एफआईआर की सिफारिश के बावजूद काम नहीं रोकने पर शनिवार निगम कार्रवाई को अंजाम दे दिया। एटीपी सुरिंदर बिंद्रा (एच) और एटीपी हनी की अगुवाई में बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच काॅलोनी में डाली गई सीवरेज लाइन को उखाड़ फेंका। वहीं सड़कों को भी तोड़ दिया गया। मौके पर काम कर रहे मुलाजिमों को चेतावनी दी गई कि अगर फिर भी काम नहीं रोका गया तो निगम दोबारा इसी तरह की कार्रवाई करेगा। एटीपी हनी के अनुसार टिब्बा रोड पर लगभग 7 एकड़ जमीन में इललीगल तरीके से काॅलोनी बनाई रही थी। इसकी अप्रूवल निगम से नहीं ली गई। इसके बाद निगम ने पहले एक बार काम रोकने के लिए नोटिस भेजा, इसके बाद डिमोलेशन कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके बावजूद काम नहीं रोकने पर निगम कमिश्नर को लेटर भेज कोलोनाइज़र पर केस दर्ज करने की सिफारिश की गई। शनिवार को सूचना मिली कि काम अभी भी चल रहा है, तो निगम ने 20 पुलिस मुलाजिम और बिल्डिंग ब्रांच के सभी मुलाजिमों को लेकर काॅलोनी की सीवरेज लाइन और सड़कों को... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS