लुधियाना - पूरी खबर

रंगमंच पर जीवित होंगे महात्मा गांधी और श्रीमद् रामचंद्र श्रीमद्राजचंन्द्रा मिशन धर्मपुर द्वारा भारतीय इतिहास की एक अनकही कहानी को प्रस्तुत करता, अध्यात्म एवं संस्कृति को एक नया मानवीय मूल्यों को उजागर करके सामाजिक उन्नति में महत्त्वपूर्ण प्रदान करता नाटक ‘युगपुरुष-महात्मा के महात्मा’ का मंचन मुंबई के 30 कलाकारों द्वारा गुरु नानक देव भवन में 10 जनवरी को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन सायं 7 बजे से शुरू होग और इसमें प्रवेश निशुल्क रखा गया है। अब तक इस नाटक के 1036 नाट्य प्रयोग हो चुके हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए भगवान महावीर सेवा संस्थान के प्रेसिडेंट राकेश जैन ने बताया कि ‘युगपुरुष’ केवल एक नाटक नहीं है, बल्कि दर्शकों को होने वाला एक अनुपम अनुभव है। इस नाटक मंचन में प्रवेश के लिए विशेष पास की निशुल्क व्यवस्था की गई है। राकेश जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए समाज सेवी संस्थाएं भगवान महावीर सेवा संस्थान, जीतो लुधियाना चैप्टर, महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसाइटी, जीतो लेडीज़ विंग, जीतो यूथ विंग आदि कई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS