हिमाचल - पूरी खबर

भास्कर न्यूज | रामपुर बुशहर एकबार फिर रामपुर में ऑटो चालकों की मनमानी से यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। वैसे तो ऑटो यूनियन रामपुर यात्रियों को बेहतरीन सुविधा देने के बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर इन दावों की हवा निकल रही है। शुक्रवार को जब तीन युवकों ने बस स्टैंड में खड़े ऑटो चालक को पिप्टी जाने को कहा तो ऑटो चालक ने साफ इनकार कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सात ऑटो चालकों से फोरेस्ट ऑफिस जाने को पूछा तो सभी ने रौब जमाकर साफ मना कर दिया। ऐसे में यात्री रामपुर में ऑटो चालकों की मानमानी खासे परेशान हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मनमाने ऑटो चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि यात्रियों को परेशानी हो। रामपुरमें ऑटो चालकों की मनमानी से यात्री परेशान : रामपुरके स्थानीय यशवंत, दयाल कायथ और तिलक ने कहा कि शुक्रवार दोपहर बाद वे अपने निजी काम से फोरेस्ट ऑफिस जा रहे थे, तो उन्होंने रामपुर बस अड्डे से पिप्टी स्थित फोरेस्ट ऑफिस के लिए ऑटो चालकों को पुछा तो ऑटो चालक ने पिप्टी जाने के लिए साफ मना कर दिया। इस दौरान तीनों युवकों ने वहां... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

30 में से 22 पद खाली

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS