रायपुर - पूरी खबर

रायपुर | आयुष यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले यानी शनिवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इसकी रिहर्सल हुई। स्टूडेंट्स ने सिविल ड्रेस के बजाय गाउन और हैट पहनकर चीफ गेस्ट से डिग्रियां लीं और स्टेज पर एंट्री से लेकर अपनी जगह बैठने तक की छोटी-छोटी बातें समझीं। स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जीबी गुप्ता ने शपथ दिलाना सिखाया। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि शपथ लेते वक्त अपनी अावाज को बुलंद और अपने उच्चारण स्पष्ट रखें। रविवार को सुबह 11 बजे दीक्षांत समारोह में 182 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जाएंगी। वहीं, 26 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। खास बात यह है कि 26 स्टूडेंट्स में 20 गर्ल्स हैं। एग्जाम से पहले दादाजी चल बसे थे, पैरेंट्स ने बढ़ाई हिम्मत हताश था, पापा ने किया मोटिवेट पांच गोल्ड मेेडल पाने वाले गगनदीप सिंह सलूजा ने बताया- मेरे पापा बिजनेसमैन हैं। वो हमेशा मुझे डॉक्टर बनता देखना चाहते हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद पीएमटी की तैयारी की, लेकिन सलेक्ट नहीं होने से हताश था। ऐसे में पापा ने मुझे बहुत मोटिवेट... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

रायपुर डीबी स्टार

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS