राजस्थान - पूरी खबर

भास्कर न्यूज| चौथ का बरवाड़ा जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलमार्ग पर सर्दी के मौसम के दौरान आए दिन रेललाइनों में फ्रेक्चर पटरियां टूटने की घटनाएं हो रही है। ऐसे मे मार्ग पर कभी भी बडा हादसा हो सकता है। शनिवार सुबह जयपुर-सवाई माधेापुर रेलमार्ग पर सिरस स्टेशन से पहले टूटी पटरी पर ही भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन चार बोगियां निकल गई। इस दौरान तेज आवाज के कारण चालक ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया। जिस जगह की यह घटना है, उससे सिरस स्टेशन काफी कम दूरी पर है तथा ट्रेन का ठहराव होने से इसकी गति धीमी थी। बाद में मौके पर ट्रेन के नीचे टूटी पटरी को ठीक कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस मामले में रेलवे की गंभीर लापरवाही भी सामने आई है। अधिकारियों की माने तो उन्हें इस फ्रेक्चर का पता था, इसके बावजूद यात्री गाड़ी को नहीं रोका गया। जयपुर-सवाई माधोपुर रेलमार्ग पर पटरियां टूटने की घटनाएं होने से यात्रियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगते जा रहे हैं। डेढ़ माह के दौरान यह तीसरी घटना है। इससे पहले चौथ का बरवाड़ा से ईसरदा के बीच बनास नदी से पहले दो बार पटरी टूटी मिली।... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS