रायपुर - पूरी खबर

भू-राजस्व संहिता में संशोधन का मुद्दा अब गरमाने लगा है। आदिवासी समाज इसके विरोध में लामबंद हो गया है। शनिवार को प्रदेश के 146 ब्लॉकों में सर्व आदिवासी समाज ने धरना-प्रदर्शन किया वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी खुलकर इसकी मुखालफत शुरू कर दी है। उसने जिलों में मीडिया के सामने इस मुद्दे को उठाकर सीधे तौर पर आदिवासियों के रुख का समर्थन किया। साथ ही इस संशोधन के वापस होने तक विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया। पार्टी राज्यपाल से मिलकर सरकार के इस संशोधन पर अपना विरोध भी जताएगी। उसने 10 जनवरी को इसके लिए राजभवन से समय मांगा है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अधिसूचित क्षेत्रों में जमीन की खरीदी बिक्री के लिए किए गए संशोधन के विरोध में राष्ट्रपति के साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि सिंहदेव ने अपने पत्र में जल-जंगल और जमीन को आदिवासियों की अस्मिता का प्रतीक बताते हुए भू-राजस्व संशोधन विधेयक 2017 पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा अधिसूचित क्षेत्र... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

रायपुर डीबी स्टार

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS