राष्ट्रीय - पूरी खबर

इंटरनेशनल डेस्क. नॉर्थ कोरिया की गरीबी और यहां के लीडर की तानाशाही से दुनिया काफी हद तक वाकिफ है। फिर भी यहां से पूरी जानकारी निकलकर अभी सामने नहीं आ पाती हैं। फोटोग्राफर एरिक लफ्फार्ज ने तकरीबन अपने हर टूर के दौरान यहां से सीक्रेट फोटोज निकालने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि, इसके लिए उन्हें कई बार रोका भी गया, लेकिन हर बार वो अपनी फोटोज सुरक्षित रखने और उसे दुनिया को दिखाने में कामयाब रहे। लफ्फार्ज ने अपने टूर के दौरान के एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं। पाबंदी के बाद भी इस तरह लीं फोटोज...   - एरिक बताते हैं कि वो 2008 से लेकर अब तक नॉर्थ कोरिया का छह बार टूर कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ऐसी फोटोज भी लीं, जिसे लेने की मनाही है।  - उन्होंने बताया, ''डिजीटल मेमरी कार्ड होने का फायदा हुआ कि मैं फोटोज को सुरक्षित रखने में सफल रहा। ये फोटोज मुझे डिलीट करने के लिए कहा गया था।  - लफ्फार्ज ऐसी टूरिस्ट ट्रिप में इन्ट्रेस्टेड नहीं थे, जहां उन्हें कुछ सीमित जगहों पर भी जाने को मिले। वो देश के उन हिस्सों को भी देखना चाहते थे, जो पूरी तरह से रेजिम के कंट्रोल में... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

Deleted

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS