राजस्थान - पूरी खबर

बिजलीआपूर्ति में सुधार लाने के लिए करीब साढ़े सात करोड़ की लागत से शिवगंज में बन रहे जीएसएस के पोल सड़क पर लगवाए जाने से यातायात की व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगा है। बिजली के चौकोर पोलों की साइज नीचे की ओर बड़ी होने से करीब 3 फीट सड़क भी संकरी हो गई है। सड़कों पर पोल लगाने से हादसा होने की संभावना भी बढ़ गई है। छावणी मोहल्ले में रायचंद कॉलोनी, क्रांति चौराहा से नगर पालिका कार्यालय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल से आर्य समाज सर्कल, कॉलेज सड़क से गोशाला रोड पर बिजली के नए पोल लगाने से करीब तीन फीट रास्ता संकरा हो गया है, जिसमें ढाई फीट चौड़ा पोल एवं उसकी फिटिंग के लिए पोल के पास सड़क पर सीमेंट, कंकरिट से फाउंडेशन का निर्माण किया गया है। शिवगंज. सड़क किनारे डिस्कॉम की ओर से लगाए गए बिजली के पोल। ^शहर में बिजली आपूर्ति के लिए पहले सभी सिंगल पोल लगे हुए हैं, लेकिन नए जीएसएस की लाइनों के लिए चौरस पोल लगाए जा रहे हैं, जिसका निचला भाग करीब ढाई फीट चौड़ा होने एवं सीमेंट-कंकरिट से पोल को लगाने से करीब 3 फीट सड़क संकरी हो गई है। अस्पताल के बाहर सड़क पहले से संकरी... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS