रांची - पूरी खबर

संतजेवियर्स स्कूल में शनिवार का दिन खास रहा। यहां की हवा में दो अलग-अलग संस्कृतियां मिल रही थीं। मौका था इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का। कार्यक्रम में जेवियर्स के स्टूडेंट्स बेल्जियम के स्कूल से आए स्टूडेंट्स से मिले। एक-दूसरे के साथ वक्त गुजारा। बातें की। सवाल पूछे। एक दूसरे की संस्कृतियों, स्कूली शिक्षा, खान-पान, पहनावा के बारे में जाना। दरअसल, बेल्जियम के रोजलेयर शहर के क्लीन सेमिनार स्कूल के 25 स्टूडेंट्स अपने 5 टीचर्स के साथ दिसंबर से ही भारत में हैं। यहां की संस्कृति को समझने और स्कूली बच्चों से मिलने के लिए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। देसी परंपरा से विदेशी अतिथियों का स्वागत किया गया। पूरा ग्राउंड स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स से भरा था। बच्चों के प्रतिनिधि बनकर स्कूल के विभिन्न हाउसेज के जूनियर सीनियर वाइस कैप्टेंस आगे आए। संचालक रंजीत के साथ इन बच्चों ने एक-एक कर बेल्जियम से आए स्टूडेंट्स टीचर्स से सवाल किए। विदेशी मेहमानों ने हर सवाल का जवाब दिया। अंत में बेल्जियम के स्टूडेंट्स को स्थानीय आर्ट वाले खादी के बैग्स और... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS