हिमाचल - पूरी खबर

पिछलेदोवर्षों से यही जवाब मिल रहा है कि मशीनें ठीक कर रहे हैं। मशीनें ठीक होती है और ही डॉक्टर मिलते हैं। जिला परिषद की बैठक में बैठे अधिकारी हर बार आश्वासन देकर हमेशा टाल देते हैं। यह कहकर जिला परिषद सदस्य दलीप कायथ ने वॉकआउट कर दिया। शनिवार को जिला परिषद की बैठ रखी गई थी। इस दौरान अपने अपने क्षेत्र में काम होने पर पार्षद बिफरे और एक पार्षद ने तो हंगामा कर दिया। दलीप कायथ ने वॉकआउट करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा खनेरी अस्पताल रामपुर में एक्सरे-मशीन अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले दो वर्षों से खराब हैं। डॉक्टरों के पद खाली होने के प्रश्न पर पिछले दो सालों से अधिकारियों की ओर से एक ही जबाब मिल रहा है कि जल्द ही खाली पद भरें जाएंगे। उन्होंने कहा कि करीब पांच माह बाद जिला परिषद की बैठक हो रही है और स्वास्थ्य अधिकारियों से प्रश्नों के उत्तर भी वहीं पांच माह पहले वाला ही जबाब मिल रहा है जो आज से दो साल पहले था। उन्होंने कहा कि इस बैठक में आने का कोई लाभ नहीं हैं और वे इसमें तब तक नहीं आएंगे तब तक कि अस्तताल में सुविधाएं नहीं मिल जाती। जिला परिषद अध्यक्षा... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

30 में से 22 पद खाली

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS