जोधपुर - पूरी खबर

जोधपुरमें एक निजी अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक डॉक्टर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और स्टेट पीसीपीएनडीटी सेल पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जबकि अस्पताल संचालक उसका साथी फरार हो गए। आरोपी डॉक्टर से लिंग जांच की आधुनिक तकनीक की मशीन जब्त कर टीम उसे झुंझुनूं लेकर गई और पूछताछ की। फिर झुंझुनूं पीसीपीएनडीटी कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि आरोपी डॉ. मो. इम्तियाज और अस्पताल संचालक हनुमान जाणी पूर्व में भी भ्रूण लिंग जांच करने को लेकर जेल जा चुके हैं। डॉ. इम्तियाज बालेसर ब्लॉक में पूर्व बीसीएमएचओ रह चुका है। झुंझुनूं कलेक्टर सीएमएचओ को मुखबिर से जोधपुर के आर्यन हॉस्पिटल में भ्रूण लिंग जांच होने की सूचना मिली। इस पर झुंझुनूं कलेक्टर दिनेश कुमार के निर्देश पर एक गर्भवती महिला को डेकॉय बनाकर आर्यन हॉस्पिटल के संचालक जाणी से संपर्क करवाया गया। 35 हजार रुपए में जांच करना तय हुआ। फिर टीम शुक्रवार को सुबह सात बजे 35 हजार रुपए लेकर जोधपुर रवाना हुई। इस दौरान मुखबिर से आरोपी जाणी की बातचीत मुकुंदगढ़, सीकर नागौर में हुई। इसके बाद... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS