रांची - पूरी खबर

वनवासीकल्याण केंद्र की बैठक शनिवार को बूटी रोड में हुई। इसमें 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर लगाए जानेवाले शिविरों पर चर्चा हुई। महानगर अध्यक्ष सज्जन सर्राफ ने कहा कि समाज का कल्याण समाज के द्वारा ही संभव है। समाज जितना जागृत होगा उतना समाज का कल्याण होगा। हमारा मूल उद्देश्य जनजातीय समाज को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। वनवासी समाज के प्रति हमारा दायित्व है कि हम सुदूर गांवों में रहनेवाले भाई बहनों को अपने हृदय से लगाएं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर 14 वस्तुओं का दान करते हैं। समाज से हमारी अपील है कि उनका दान सही और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से केंद्र 14 जनवरी को शिविर लगाएगा। शिविर में दान में मिले सामान जरूरतमंदों में बांटे जाएंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की। कमेटी के लोगों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी करने को कहा गया। बैठक में वीरेंद्र मिढ़ा, डा जीवाधन प्रसाद, डीके पांडेय, पंकज कुमार सिंह, देवर्षि कुमार पांडेय, प्रकाश चन्द्र सिन्हा, जगमोहन मोदी, प्रकाश बजाज, वीपी रानासरिया, केपी शर्मा,... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS