लुधियाना - पूरी खबर

एसजीबी इंटरनेशनल फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर समागम आज से सिटीरिपोर्टर| लुधियाना हमारेगुरुओं पीरों ने हमेशा ही ऊंच नीच के भेदभाव को दूर करके समाज में समानता लाने का संदेश दिया है। गुरबाणी पढ़कर उसे अपने जीवन में अमल करने की जरूरत है। यह बात स्वामी शंकरा नंद महाराज भूरी वालों ने जगतगुरु आचार्य गरीबदास महाराज की अमृतमय गुरबाणी के श्री अखंड पाठों की दूसरी लड़ी के भोग पर कही। समागम की जानकारी देते स्वामी ओमा नंद और गुरमीत सिंह बैंस ने बताया कि स्वामी शंकरा नंद महाराज भूरी वालों का 33वां चादर दिवस और स्वामी गंगा नंद भूरी वाले इंटरनेशनल फाउंडेशन का स्थापना दिवस 7 जनवरी (आज) से 9 जनवरी तक करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभु सिमरन सबसे उंचा है। इसंान को हमेशा उसका ही सिमरन करना चाहिए। गुरबाणी के अनुसार इंसान जन्म सिर्फ उसकी बंदगी के लिए ही मिला है। बाकी सब काम यहां ही रह जाएंगे। इस संबंध में स्वामी शंकरा नंद महाराज के नेतृत्व में चल समागम चल रहे हैं। इसमें एसजीबीबाल घर और संत कबीर अकादमी धाम तलवंडी खुर्द के बच्चे शबद कीर्तन और लोक कला मंच मंडी... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS