लुधियाना - पूरी खबर

एजुकेशन रिपोर्टर | लुधियाना आंगनबाड़ीमुलाजिम यूनियन पंजाब (सीटू) की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। जिला प्रधान सुभाष रानी की अध्यक्षता में इस मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में लोकल मुद्दों के साथ ही 17 जनवरी को स्कीम वर्करों की राष्ट्रीय स्तरीय हड़ताल पर चर्चा की गई। प्रधान सुभाष रानी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों की समस्याओं के प्रति बिल्कुल चिंतित नहीं है। बीजेपी सरकार द्वारा पब्लिक सेक्शन खत्म कर सारा काम प्राइवेट कंपनियों को सौंपा जा रहा है। पहले सरकार द्वारा अच्छे दिनों का सपना दिखाया गया था, लेकिन सरकार द्वारा मुलाजिमों की परेशानियां लगातार बढ़ाई जा रही हैं। चार सालों में सरकार द्वारा लोक भलाई के लिए चलाई जा रही स्कीमों के बजट में लगातार कटौती की जा रही है। आईसीडीएस स्कीम के अधीन काम कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर बेहद कम वेतन में काम कर रही हैं। सरकार द्वारा वेतन बढ़ाने का भी वादा किया गया था, लेकिन अब आईसीडीएस स्कीम के बजट में 50 फीसदी कटौती कर दी गई है। साथ ही 90:10 के अनुपात को घटा कर 60 फीसदी... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS