लुधियाना - पूरी खबर

4 फरवरी को अमृतसर साहिब में मीटिंग कर लिया जाएगा अहम फैसला सिटीरिपोर्टर | लुधियाना श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व दो बार मनाने को लेकर बहुत सारे सिख संगठनों में सिखों की सुप्रीम पावर श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर आल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (खालसा) ने मुख्य जत्थेदार के इस्तीफे की मांग की है। वहीं 4 फरवरी को पंजाब के कई सिख संगठन श्री अमृतसर साहिब में मीटिंग करके अहम फैसले लेने जा रहे हैं। शनिवार को गांव बीजा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा छठी पातशाह साहिब में हुई आल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (खालसा) की मीटिंग में प्रधान भाई विरसा सिंह खालसा और सीनियर नेता भाई गुरबाज सिंह राजपुरा ने कहा कि आरएसएस सिखों को बांटना चाहती है। जब फतेहगढ़ साहिब में शहीदी कॉन्फ्रेंसों पर रोक लगाई जा सकती है, तो श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य जत्थेदार सिख संगत को दुविधा से निकालने के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाने संबंधी फैसला क्यों नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के अहम मुद्दों... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS