जयपुर - पूरी खबर

माघ माह में पौषबड़ा महोत्सव जयपुर। पौषमाह बीतने के बाद भी राजधानी में आस्था का ज्वार पूरे ऊफान पर है। जगह-जह पौषबड़ा महाप्रसादी का अयोजन हो रहा है। शनि साईं धाम मंदिर ओटीएस में पौषबड़ा प्रसादी और भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। महंत बृजमोहन शर्मा ने बताया कि सैकड़ों श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी बांटी गई। नए साल पर कूकस स्थित साईं बाबा मंदिर में आकर्षक झांकी सजाई गई। बाबा को बग्घी में सवार कर झांकी सजाई, साथ हीभजन संध्या के बीच पौषबड़ा प्रसादी बांटी गई। इधर, गोविंद रावजी का रास्ता 5वां चौराहा चांदपोल बाजार स्थित श्री गुट्या हनुमानजी महाराज मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव मनाया गया। गोविंद नवयुवक मंडल की ओर से पंगत प्रसादी के साथ दोना प्रसादी भी बांटी गई। मंडल संयोजक सोनू छींपा, नीरज गोयल, अविनाश छींपा और अनिल पारीक साथियों के साथ मंदिर और भगवान का शृंगार किया। इस अवसर पर बाबा का अमरनाथ गुफा में आकर्षक फूल बंगला झांकी सजा कर प्रसादी बांटी गई। जयपुर। प्रेमभायामंदिर में पौषबड़ा महोत्सव आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

फर्स्ट न्यूज

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS