इंदौर - पूरी खबर

इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को बायपास पर बस हादसे मृत चार बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे। सीएम सबसे पहले खातीवाली टैंक स्थिति श्रुति लुधियानी के घर पहुंचे और परिवार को संत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हम अापके साथ हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। रविवार दोपहर करीब 12 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान मृत चारों बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे। श्रुति के परिजनों से मिलने के बाद सीएम जब मासूम हरमीत के परिजनों से मिलने पहुंचे तो सीएम को यहां उनके गुस्से का सामना करना पड़ा। हरमीत की मां ने सीएम से पूरे मामले को लेकर कई सवाल किए और जमकर बिफरीं। - उन्हाेंने अारटीअो द्वारा मामले में बात करते हुए हंसने वाली बात पर वे जमकर बिफरे। उन्हाेंने कहा कि इनको हंसी आ रही है, एेसे अफसर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। डीपीएस द्वारा अखबार में दिए शोक संवेदना वाले विज्ञापन को लेकर कहा कि स्कूल को शर्म नहीं आ रही.. संवेदना पर विज्ञापन दे रहे हैं उसमें बच्चो के फोटो तक नहीं दिए। परिजनों से सीएम से कहा कि प्रिंसिपल और स्कूल किसी लायक नहीं है। ऐसे हुअा हादसा - डीपीएस की बस शुक्रवार शाम को छुट्‌टी के बाद बच्चों को छोड़ने उनके घर जा रही थी। पुलिस के अनुसाार बस भोपाल से महू की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक महू से भोपाल की ओर जा रहा था। इस दौरान बिचौली मर्दाना बायपास पर ब्रिज के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और वह डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर ट्रक से जा भिड़ी। बस के स्पीड में होने के कारण हादसा इतना भीषण हो गया। टक्कर के बाद का नजारा कंपाने वाला था। बस का अगला हिस्सा बिखर गया था और ड्राइवर सीट पर ही चिप गया था। वहीं बस के भीतर का नजारा देख लोग कांप गए। बच्चे एक दूसरे के ऊपर गिरे हुए थे और दर्द से कराह रहे थे। सीएम ने ट्वीट कर जतााया दुख - सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है कि इंदौर में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चों के निधन का समाचार हृदय विदारक है। मन अत्यधिक पीड़ा से भरा है। ईश्वर से मासूम बच्चों की आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूूं। विनम्र श्रद्धांजलि... इंदौर में सड़क दुर्घटना में हताहत हुए मासूम बच्चों की आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। दु:ख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता साथ है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

इंदौर विकास प्राध

नेहरू पार्क अब पहल

इंदौर डीबी स्टार

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS