जयपुर - पूरी खबर

मुहानाफल- सब्जी मंडी (टर्मिनल मार्केट)के द्वितीय चरण में आवंटित दुकानों से लीज मनी की वसूली आवंटन नोटिस से की जा रही है। मंडी समिति ने 8 साल से डीएलसी रेट आवंटन विवाद के बावजूद व्यापारियों को नोटिस से ही लीज मनी जमा कराने के नोटिस दिए हैं। इससे व्यापारियों को 80 हजार से 4 लाख रुपए ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। जबकि अब तक मंडी समिति जेडीए में लीज मनी की वसूली आवंटन पत्र कब्जा पत्र देने के बाद ही कर रहे थे। व्यापारियों ने इसका विरोध किया है और आवंटन पत्र कब्जा देने की तारीख से ही लीज मनी वसूलने की मांग की है। सरकार ने जनवरी 2017 में मंडी परिसर में 944 दुकानों की बकाया राशि पर ब्याज पेनल्टी में छूट देते हुए 31 दिसंबर तक आवंटन राशि जमा कराने का आदेश दिया था। अधिकांश व्यापारियों ने राशि जमा करवा दी, लेकिन अब मंडी समिति ने लीज मनी 2008-09 से वसूली के नोटिस दे दिए। जयपुर फल सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ (टर्मिनल मार्केट) के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि लीज मनी की वसूली आवंटन पत्र देने के बाद ही वसूली जाए। भारतीय फल-सब्जी खुदरा मासाखोर व्यापार संघ के संयोजक रतनमोहन पारीक ने बताया... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

फर्स्ट न्यूज

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS