रायपुर - पूरी खबर

अंडर ग्रांउड बिजली तार शहरके सभी वार्डाें में बिजली वायर को जमीन के भीतर किया जाना है। इसके लिए भी करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट है। इससे केबल उलझे हुए नजर नहीं आएंगे। हकीकत: अभीतक 30 फीसदी से ज्यादा काम पूरे होने थे, लेकिन काम अब तक शुरु नहीं किया जा सका है। स्थिति यह है कि खंबों में बिजली के केबल उलझे हुए है। ज्यादातर मकानों में ऊपर के केबल लटकते रहते हैं। डीबी स्टार टीम ने स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के निर्माणों की हकीकत जानने के लिए पड़ताल की। इस दौरान खुलासा हुआ कि एडीबी एरिया यानि एरिया बेस्ड डेव्लपमेंट में ज्यादातर प्रोजेक्ट की शुरुआत ही नहीं हुई है। शहर के लोगों को गार्डनों में वाईफाई, साइकिल ट्रैक और नाइट चौपाटी के अलावा कोई बड़ी सुविधा नहीं मिल पाई है, जबकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पांच साल में पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है, लेकिन उन इलाकों में समय सीमा के भीतर कोई भी बड़े प्रोजेक्ट के काम नहीं हुए हैं, जबकि राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी के लिए 500 करोड़ और केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपए दिए हैं। फिर भी धरातल पर 100 करोड़ के काम भी नजर नहीं रहे है।... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

रायपुर डीबी स्टार

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS