छत्तीसगढ़ - पूरी खबर

राज्य विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अंकित आनंद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा है कि 7 दिनों के अंदर जिले के सभी खराब ट्रांसफार्मरों को सुधार लें। साथ ही 6 माह की कार्य योजना बनाकर विद्युतीकरण से छूटे हुए टोले-मजरों तक बिजली पहुंचाएं। श्री आनंद ने शुक्रवार की शाम को अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी मौजूद थे। इस बैठक से पहले श्री आनंद एवं श्री परदेशी ने जिले के गांवों का दौरा कर वस्तु स्थिति को देखा और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। एमडी ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कार्ययोजना बनाकर 7 दिवस के भीतर खराब ट्रांसफार्मर के स्थान पर नए ट्रांसफार्मर को कहा। उन्होंने जिले के सारे गांव, मजरों-टोलों में कार्ययोजना बनाकर निश्चित दिवस के भीतर सभी घराें में विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने को भी कहा। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिए कि विद्युतीकरण की सूची, निश्चित तिथि के साथ तैयार कर जिन स्थानों में विद्युतीकरण का कार्य किया जाना है, उस जनपद एवं ग्राम पंचायत के सरपंच को भी दी जाए। ... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

सरस्वती देवी

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS