दिल्ली - पूरी खबर

आशु मिश्रा | नई दिल्ली [email protected] गीताकॉलोनी स्थित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय(सीएनबीसी) की नवजात बच्चों के लिए सुपर स्पेशिएलिटी केयर यूनिट शुरू करने की योजना पूरी होती नहीं दिखाई दे रही है। दरअसल, जिस जमीन पर इस यूनिट का निर्माण होना है उस पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने कब्जा किया हुआ है। जबकि सीएनबीसी ने डीडीए से नौ महीने पहले ही अस्पताल के सामने 9480 स्कवायर मीटर की जमीन खरीद ली थी। अतिक्रमण को लेकर अस्पताल के अधिकारी कई बार नगर निगम, डीडीए और ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई भी नतीजा सामने नहीं आया है। नगर निगम की ओर से यहां पार्किंग चलाई जा रही है। वहीं, जमीन के एक कोने में ट्रैफिक पुलिस का केबिन बना हुआ है। यह जमीन अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर है। पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी सेंटर का निर्माण होना है इस संबंध में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है ^मैं मामला पहले देख रहा था। अब मामला मेरे पास नहीं है। ऐसे में मैं कोई जानकारी नहीं दे सकता हूं। -जय प्रकाश अग्रवाल, कमिश्नर हाउसिंग, डीडीए ^मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। मुझे यह भी... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS