भोपाल - पूरी खबर

वन विभाग की पहली स्नीफर डॉग जिमी रिटायर हो गईं। उसे दो साल पहले ही रिटायरमेंट लेना पड़ा। असल में, वह काफी समय से बीमार थी। तमाम जांच और दवा करने के बाद भी जिमी की तबियत ठीक नहीं हुई तो वन विभाग ने जिमी को रिटायर करने का निर्णय लिया। ढोल-ढमाकों के साथ 100 से ज्यादा अपराधियों को पकड़वाने वाली जिमी को विदाई दी गई। विदाई में वन विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी परिवार के साथ पहुंचे।फूलों की माला पहने जिमी अपनी रिटायरमेंट से काफी खुश नजर आ रही थी। उसकी शानदार सेवाओं काे देखते हुए सरकारी सुविधाएं जारी रखने का निर्णय वन विभाग ने किया है। इसके लिए बाकायदा पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने आदेश जारी किया है। जिमी तबियत खराब होने के बाद उसे दो साल पहले रिटायर कर दिया गया है। रिटायरमेंट के बाद वह पचमढ़ी के पास मटकुली में सरकारी क्वार्टर में रहेगी। वन विभाग में ड्यूटी कर रहे स्निफर डॉग का रिटायरमेंट की उम्र 10 साल है। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS