हिमाचल - पूरी खबर

कुल्लू| पशुपालनविभाग कुल्लू की ओर से खराहल घाटी की नेऊली पंचायत के देहनीधार गांव में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं और लोगों को पशुपालन के बारे में जानकारी दी गई और साथ में पशु स्वास्थ्य को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर पशु पालन विभाग से डाॅ संजू पाॅल मौजूद रही और इसके अलावा जिला परिषद सदस्या सीता राखा, नेऊली पंचायत के उपप्रधान भूपेंद्र ठाकुर, वार्ड पंच मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ. संजू पाल ने ग्रामीण लोगों को पशु स्वास्थ्य को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी और साथ में विभाग की ओर से चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं की भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पशु पालन के लिए उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और समय समय पर पशुओं का चेकअप भी करवाएं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के पशुओं का चेकअप भी किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्या सीत राखा ने भी ग्रामीणों से अपील की है कि सरकार और विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के भरपूर फायदा उठाएं ताकि पशुपालन से उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके।... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

30 में से 22 पद खाली

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS