लुधियाना - पूरी खबर

नेशनल एससी-एसटी हब के सम्मेलन में आएंगे 400 उद्यमी भावी उद्यमियों, औद्योगिक इकाइयों और कारोबारी संगठनों को किया जाएगा जागरूक सिटीरिपोर्टर | लुधियाना अनुसूचितजाति-जनजाति के उद्यमियों को पेशेवर मदद मुहैया कराने के लिए बन रहे नेशनल एससी एसटी हब को लेकर हो रहे सम्मेलन में 400 से ज्यादा उद्यमी हिस्सा लेंगे। आगामी 8 जनवरी को होटल महाराजा रिजेंसी में होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत करेंगे। सम्मेलन में एससीएसटी हब योजना के बारे में भावी उद्यमियों, औद्योगिक ईकाइयों और कारोबारी संगठनों को जागरूक किया जाएगा। सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए नेशनल स्माॅल इंडस्ट्रीज काॅर्पोरेशन लिमिटेड के जोनल मैनेजर परमजीत सिंह, लुधियाना केंद्र के मुखी रविकांत और फीको के मुखी गुरमीत कुलार ने बताया कि सम्मेलन में पहुंचने वाले उद्यमी वहां मौजूद भावी उद्यमियों से अपने अनुभव सांझे करेंगे। सम्मेलन में उद्यमियों द्वारा तैयार सामान खरीदने वाले 32 महकमों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। वहीं 10 महकमे अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS