घर - पूरी खबर

टीम को अवैध भट्‌ठा सील करने के लिए यहां भेजा गया था भट्‌ठों में जांच के बाद कार्रवाई किए बिना ही लौट गई टीम इस संबंध में वनपरिक्षेत्राधिकारी अनिल सिंह से बेदमी में अवैध ईट भट्‌ठों में जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम की कार्रवाई में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी दी कि हमारी टीम इन भट्‌ठों को सील करने गई है। इधर टीम कार्रवाई करने की बजाय खानापूर्ति कर लौट आई लेकिन अधिकारी को इसके बारे में पता नहीं चला। बताया गया कि बेदमी ग्राम जहां जांच करने वन विभाग की टीम गई थी वहां दो-तीन भटठों में लकड़ी जलाने के लिए कच्चे ईंट के भीतर डाली गई थी। इसे देखने के बाद भी वन विभाग की टीम जांच के नाम पर खानापूर्ति कर ईट भट्ठों में जल्द आग लगाने की सलाह देकर वापस लौट गई। वन अमला कार्रवाई की जगह जंगल की लकड़ी ईंट भट्‌ठों में पकड़ने एवं इन्हें सील करने की जगह पास या पीओआर काटकर इनका मनोबल बढ़ा रहा है। ग्रामीण बोले- विभाग ही अवैध कारोबारियों को जंगल से लकड़ी काटने में दे रहा सहयोग भास्कर संवाददाता|ओड़गी सूरजपुरजिले के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत के गांवों में धड़ल्ले से जंगलों... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS