पत्रिका - पूरी खबर

डॉ. संजोय मंडल, डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ जीआई सर्जरी, मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, कोलकाता मल में खून आना बहुत ही आम बीमारी है और यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। अगर ज्यादा खून नजर आ रहा हो तो यह मरीज के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है वहीं अगर कम खून आ रहा हो तो लोग अक्सर उसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, एक बात याद रखने की है कि किसी भी हालत में इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए।मल में खून आना आमतौर पर बवासीर की वजह से होता है। ज्यादातर मामलों में यह दर्द रहित होता है और खून का रंग चमकीला लाल होता है। यह मरीज के लिए बहुत खतरनाक होता है। फिशर की वजह से भी ऐसा हो सक ता है। इसमें शौच करते समय बहुत अधिक दर्द का अहसास होता है। बड़ी आंत में कैंसर और कोलाइटिस की वजह से भी मल में खून आ सकता है। अगर मल में खून आए तो तुरंत किसी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। अगर संभव हो तो सर्जन की क्योंकि इसमें उस जगह की आंतरिक जांच की जरूरत होती है। उसी से बवासीर या फिशर होने का पता लगता है।अगर कैंसर या कोई ट्यूमर हो, तो उसका भी पता लग जाता है। हालांकि बवासीर और फिशर बहुत आम बीमारी है, पर... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS