लुधियाना - पूरी खबर

डॉ.संगीता फाइन आर्ट अकेडमी ने शनिवार को स्थानीय होटल में तीन दिवसीय एनुअल आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया। इस एग्जीबिशन का उद्घाटन ऊषा जैन फाउंडर प्रिंसिपल आत्म पब्लिक स्कूल, पिंकी रयात कमर्शियल डायरेक्टर जीएसटी ग्रुप, रनजोध सिंह प्रेसिडेंट रामगढिय़ा एजुकेशनल काउंसिल और सागर जैन चेयरमैन पीस पब्लिक स्कूल ने किया। एग्जीबिशन हाइलाइट्स सभी एज ग्रुप की क्रिएशन रही। पार्टिसिपेंट्स ने अपनी क्रिएटिवली इमेजिनेशंस शोकेस की, जिसमें प्लास्टिक क्रेयंस, वाटर कलर्स, ऑयल कलर्स, फैब्रिक कलर्स और क्ले मॉडलिंग में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। हर साल नई कला का प्रदर्शन किया जाता है। एग्जीबिशन में शोकेस की गई क्रिएशन ने बच्चों से लेकर बड़ों तक को अपनी तरफ अट्रैक्ट किया। एग्जीबिशन में छोटे-छोटे बच्चे भी बड़ों से डिटेलिंग जानते दिखे। मायरा और निकिता अनन्या, मुक्ता, शिखा और लावण्या एग्जीबिशन में केक कटिंग सेरेमनी के दौरान ऊषा जैन, पिंकी रयात, रणजोध सिंह, सागर जैन आदि। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS