घर - पूरी खबर

सड़कों पर ठेले और खोमचे वालों का कब्जा, निगमकर्मी नहीं करते कार्रवाई इस सड़क की जहां चौड़ाई कम है तो वहीं सड़क के मुहाने से लेकर बीएसएनएल ऑफिस तक करीब सात से आठ ठेले लगाए जाते हैं। जहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। इन ठेलों पर खरीदारी करने वाले लोग अपने वाहन को सड़क पर ही पार्क करते हैं। इस वजह से बसों के अलावा आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर निगम किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करता है। कई बार निगम से इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। पैदलचलने वाला मार्ग बना दोपहिया पार्किंग स्टैंड बीआरटीएसस्टैंड पर पैदल यात्रियांे के आवागमन के लिए बनाया गया रास्ता पार्किंग बन गया है। इस रास्ते पर पार्क किए गए वाहन ही दिखाई देगें। इसको लेकर यातायात अमला भी सजग नहीं रहता है जिसका फायदा लालगंगा शापिंग कापलेक्स में आने वाले लोग उठाते हैं और अपना वाहन खड़ा कर बेधड़क खरीददारी करते हैं। डेढ़करोड़ में बना है बस स्टैंड इसबस स्टाप को बनाने के लिए नया रायपुर विकास प्राधिकरण ने डेढ़ करोड़ रूपए खर्च किया है। एनआरडीए ने इतना पैसा खर्च कर ऐसा निर्माण... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

1. जबआप बोलते हैं तो

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS