झारखंड - पूरी खबर

चितरपुरमाघ मेला के आयोजन को लेकर अंचल कार्यालय के सभागार में शनिवार को सीओ कुंवर सिंह पहान की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान 26 जनवरी से पांच फ़रवरी तक चितरपुर में होने वाले माघ मेला को लेकर डाक हुआ। डाक के दौरान नौ लोगों ने बोली लगाई। अंत में चितरपुर निवासी शफीक अली को एक लाख 50 हजार में मेला संचालन का जिम्मा प्राप्त हुआ। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ कुंवर सिंह पहान ने कहा कि पिछले वर्ष 2 लाख 16 हजार में डाक हुआ था। इस बार उससे कम डेढ़ लाख में हुआ है। इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जायेगी। अनुमति के बाद मेला संचालन की जिम्मेवारी दी जायेगी। मौके पर चितरपुर उत्तरी मुखिया दिलीप कुमार साव सहित मादूद आलम, अमानत उल्लाह, सनाउल्लाह, सत्येंद्र नायक, गमखार नबी, रंजीत रजक, मेहर सईद, संजू रजक, अनवर करीम, मो. रफीक, गणेश महतो सहित कई मौजूद थे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

इन्द्रभूषण| पटना

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS