मनोरंजन - पूरी खबर

मुंबई।  सैफ अली खान अब अपकमिंग फिल्म 'कालाकांडी' में नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ के अपोजिट नजर आएंगी नैरी सिंह। नैरी पहले एक पुरुष हुआ करती थीं। एक लड़के से लड़की बनने का इनका सफर इतना आसान नहीं था। नरेंद्र सिंह से नैरी बनने के अनुभव के बारे में ये एक्ट्रेस बताती हैं, "बचपन से ही मेरी बहन मुझे अपना घाघरा पहनाती थी और बिंदी लगाती थी।"     टीवी पर सफल होने के बाद ही नैरी का लगा कि उन्हें लगा कि उन्हें एक आदमी नहीं औरत होना चाहिए। इस बीच इन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्में की, जैसे- 'तमाशा', 'मॉम' और अब सैफ के साथ इनकी 'कालाकांडी' आने वाली है। नैरी बताती हैं, "एक बार मुकेश छाबड़ा ('तमाशा' के कास्टिंग डायरेक्टर) से मेरा कहीं टकराना हुआ और इन्होंने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया। तकरीबन एक महीने बाद मुझे उनके ऑफिस से कॉल आया और उन्होंने मुझे एक ट्रांसजेंडर का रोल ऑफर किया। हालांकि, मैं ऐसे रोल से बचना चाहती थी लेकिन जब पता चला कि मेरे सभी सीन रणबीर कपूर के साथ है तो मैं ना नहीं बोल पाई। रणबीर मेरे फेवरेट हैं। इम्तियाज ('तमाशा' के डायरेक्टर) ने मुझे... आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS