मध्य प्रदेश - पूरी खबर

झाबुआ | दूरसंचारजिला अभियंता कार्यालय में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक रखी गई। बैठक की शुरुआत कर सलाहकार समिति के सदस्य हर्ष भट्ट टीडीई एमके श्रीवास्तव ने किया। भट्‌ट ने बीएसएनएल की प्रगति की अनेक बिंदुओं को उठाया। जिसमें इंटरनेट स्पीड खेल गतिविधि से सेवाओं की मार्केटिंग प्रमुख थी। इस पर प्रशासन ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा बीएसएनएल की आर्थिक प्रगति विस्तार पर चर्चा की गई। वर्ष 2018 में लक्ष्यों को प्राप्त करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में लेखाधिकारी सुनिल चौहान, एसडीई वीएस बघेल, वी. सास्वत, पीटर मावी, केजी वर्मा, कार्यालय अधीक्षक एनएन चतुर्वेदी, बेनेडिक्ट डामोर, जगत सिंह बघेल आदि मौजूद थे। संचालन शरत शास्त्री ने किया। इंटरनेट की स्पीड और बीएसएनएल की प्रगति पर हुई चर्चा आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Read More

Top News

1. जबआप बोलते हैं तो

इंदौर विकास प्राध

नेहरू पार्क अब पहल

POPULAR VIDEO

SPECIAL NEWS